कर्ज नहीं चुकाने पर बेटे ने मां व पत्नी संग मिल की पिता की हत्या पत्नी, बेटा और बहू घर छोड़कर फरार
- Advertisement -

मीनापुर(मुजफ्फरपुर): रामपुरहरि थाना की मझौलिया पंचायत के ब्रह्नडा गांव के वार्ड-4 में समूह लोन की किस्त जमा नहीं करने पर मां व पत्नी के साथ मिलकर पुत्र ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक 40 वर्षीय राजकुमार दास था। घटना शनिवार की देर रात 12 बजे के बाद की है। इससे पूर्व परिवार में झगड़ा की जानकारी होने पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

रात में समझा-बुझाकर पुलिस टीम लौट गई थी। इसके बाद बेटा, बहू और पत्नी ने मिलकर राजकुमार को मार डाला। राजकुमार दास पेशे से राजमिस्त्री था। उसने कई समूह से करीब 2 लाख रुपए लोन ले रखा था। 20 हजार डाउन पेमेंट पर पल्सर बाइक भी लोन पर ले रखी है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी चैती देवी, बेटा राहुल कुमार व बहू गूंजा देवी घर छोड़कर फरार हैं। मृतक की मां सोनावती देवी ने तीनों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है।

उसने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम बेटा राजकुमार, बहू चैती देवी, पोता राहुल कुमार व पोते की पत्नी गूंजा देवी के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हुआ था। इसके बाद सब सो गए। रविवार की भोर में जागने पर देखा कि बहू, पोता व पोता की पत्नी घर में नहीं थे। राजकुमार बिछावन पर मृत पड़ा था। गर्दन पर काला निशान था। प्राथमिकी दर्ज कर तीनों फरार आरोपितों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं।

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक राजकुमार की मां सोनावती देवी ने बहू चैती देवी, पोता राहुल कुमार व उसकी पत्नी गूंजा कुमारी पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को पकड़ने के लिए चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, सफलता नहीं मिली है। एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच कर नमूना ले गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर भतीजा उमेश दास ने मुखाग्नि दी।

मृतक राजकुमार अपने परिवार से बहुत प्रेम करता था, पर किश्त का पैसा समय पर जमा नहीं करने पर घरवाले उसे हमेशा खरीखोटी सुनाया करते थे, जबकि उसने सबकुछ परिवार के लिए ही किया था। लेकिन उसके घरवाले कहते थे कि, ‘बुढ़वा का हाथ पैर तोड़ दो, सारा लोन माफ हो जाएगा’

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि पूर्व में जब झगड़ा होता था, तब चैती देवी, गूंजा व राहुल कहते थे कि बुढ़वा का हाथ-पैर तोड़ दो, सारा लोन माफ हो जाएगा। लोन की किस्त जमा करने के लिए उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। वहीं, मुखिया जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि राजकुमार दास का इकलौता बेटा राहुल है। 20 वर्षीय राहुल की शादी डेढ़ साल पहले हुई है। राजकुमार नशेड़ी था। बराबर नशापान करके घर में झगड़ा-झंझट करता था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here