सीवान: सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सड़सर बगीचा में पूर्व बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष की लाश मिली है। शव के पास एक रिवॉल्वर और एक खोखा मिला है। रिवॉल्वर में 4 कारतूस लोड है। शख्स के सिर में गोली लगी है।
मृतक की पहचान मीरापुर गांव निवासी सुरेश कुमार गिरि के बेटे अरविंद कुमार गिरि (48) के रूप में हुई है। अरविंद गिरि अपने घर पर अकेले रहते थे और गांव में ही किराना की दुकान चलाते थे। उनकी पत्नी एक हॉस्पिटल में एएनएम का काम करती हैं। बेटा और बेटी दोनों राजस्थान में जॉब करते हैं।
बताया जा रहा कि शुक्रवार को ग्रामीण जब गांव के बाहर बगीचे की तरफ गए तो देखा कि झाड़ी में उनका शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने जब शोर किया तो लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पास से एक लोडेड रिवॉल्वर और एक खोखा बरामद किया है। पैर के पास रिवॉल्वर पड़ा हुआ मिला है। जांच में एफएसएल की भी टीम पहुंची जिसने कई सैंपल भी इकट्ठा किया है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि मौत के कारणों का जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि आत्महत्या है या हत्या है। फिलहाल कोई परिजन नहीं पहुंच पाया है। सिर में गोली लगी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। परिजन से बातचीत और उनके आवेदन के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।