डीजीपी आलोक राज ने पटना पुलिस कार्यालय में की बैठक डीजीपी ने कहा कि आई ट्रिपल सी से क्राइम कंट्रोल में मदद

By Team Live Bihar 67 Views
1 Min Read

पटना: आलोक राज ने डीजीपी का पदभार ग्रहण के बाद शनिवार को अचानक गांधी मैदान स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिसकर्मियों का उत्साह वर्धन किया और कुछ टास्क दिए। इस अहम बैठक में बिहार के एडीजी(लॉ एंड आर्डर) आई जी, पटना प्रक्शेत्र, डीआईजी सह एसएसपी सहित संबंधित अधिकारियों के साथ घंटों बैठक हुई। जिसमें सभी को नया टास्क मिला। वहीं बढ़ते अपराध का फीडबैक भी लिया।

इस दौरान आई ट्रिपल सी कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया। डीजीपी ने कहा कि आई ट्रिपल सी से क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिल रही है। ऐसे में इस दौरान डेढ़ महीने से अपनी नाबालिग बिटिया के खोजबीन के लिए रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से आई महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से डीजीपी से मिलने की गुहार लगा रही थी। पीड़िता के अनुसार थाने का चक्कर लगा थक कर महिला डीजीपी से मिलने पहुंच गई। पीड़ित महिला आई ट्रिपल सी परिसर के पास फुट फुट कर रोते हुए गुहार लगाने लगी, साहब थाना डेढ़ महीने से नहीं सुन रही है मेरी फरियाद। थाना डांट कर भगा देते है सर। इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने फोन पर थानेदार को जमकर फटकार लगाई।

Share This Article