CM नीतीश बापू टावर का करेंगे लोकार्पण, म्यूजियम में दिखेगा पूरी जीवनी

By Aslam Abbas 117 Views
3 Min Read
सांकेतिक तस्वीर

पटनाः राजधानी पटना में नवनिर्मित बापू टावर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उद्घाटन करेंगे। 129.38 करोड़ से इसका निर्माण हुआ है। 2 अक्टूबर, 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। बता दें कि 7 एकड़ में बापू टावर का निर्माण किया गया है। 10503 वर्ग मीटर में दो भवन बने हैं। इसमें एक वृताकार छह मंजिला और दूसरा पांच मंजिला गोलाकार भवन है।

यह बापू टावर देश का पहला भवन है, जिसके बाहरी भाग पर 35 टन तांबे की परत लगाई गई है। गोलाकार भवन के भू-तल पर 60 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम है। ऐसे में महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में बापू टावर का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले पूर्व संध्या पर बापू टावर को रोशनी से सजाया गया।

इधर, बापू टावर के अंदर महात्मा गांधी के मोहन से महात्मा तक के सफर खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। असहयोग आंदोलन हो या अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन सहित बापू के बिहार आगमन और चंपारण में महात्मा गांधी की यादों को मूर्ति और फोटो के माध्यम से बापू टावर के म्यूजियम में लगाया गया है। पूरी तरह से वातानुकूलित छह मंजिला टावर में कैफेटेरिया, मीटिंग हॉल सहित सभी फ्लोर पर चित्र प्रदर्शनी गैलरी महात्मा गांधी से संबंधित बनाया गया है। इस टावर का उद्घाटन आज गांधी जयंती के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार शाम चार बजे करेंगे।

वहीं, भवन निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन बापू टावर समिति का गठन किया गया है। नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर भी सहमति प्रदान कर दी। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यह समिति काम करेगी। सदस्य के रूप में भवन निर्माण, वित्त, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास विभाग, कला संस्कृति समेत अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सदस्य रहेंगे, जबकि निदेशक बापू टावर सदस्य सचिव होंगे।

ये भी पढ़ें…माले ने 4 अक्टूबर को राजभवन मार्च का किया ऐलान, ज्वलंत सवालों पर सर्वदलीय बैठक और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग

Share This Article