Begusarai news
Begusarai news
- Advertisement -

बेगूसराय: बेगूसराय में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा हुआ। लोग 6वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई और उसके मुंह पर जूठा पानी फेंकने से नाराज थे। मामला बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है।
बुधवार को स्कूल के प्रिंसिपल ने एक छात्र के साथ मारपीट की और उसकी मुंह पर कुल्ला कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। चकिया थाना की पुलिस प्रिंसिपल हरेराम कुमार, पीड़ित छात्र और उसके अभिभावक को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

ग्रामीणों ने बताया कि ‘6 वीं के छात्र ने बुधवार को पहली मंजिल से पानी फेंका, जो नीचे खड़े प्रिंसिपल हरेराम कुमार पर गिरा। इससे प्रिंसिपल गुस्सा हो गए। प्रिंसिपल ने अविनाश की जमकर पिटाई कर दी। फिर एक गिलास पानी मंगवाकर छात्र के मुंह पर दो बार कुल्ला कर दिया।’

छात्र ने इसकी शिकायत अपने घर के लोगों से की तो उसकी दादी शिकायत करने स्कूल पहुंची। प्रिंसिपल ने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने गांव वालों को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी स्कूल पहुंचे। स्कूल में हंगामा हुआ तो प्रिंसिपल ने कहा- हमसे गलती हो गई।
मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार ने बताया कि ‘अविनाश के साथ प्रिंसिपल ने जो दुर्व्यवहार किया, वह निंदनीय है। जिला प्रशासन घटना की जांच कर दोषी पर अविलंब कार्रवाई करे।’

वहीं, पंचायत समिति सदस्य वकील रजक ने घटना की निंदा करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर आक्रोशित ग्रामीण दोषी को सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here