मंत्री नितिन नवीन
मंत्री नितिन नवीन
- Advertisement -

पटना: नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन छठ पूजा की तैयारियों को देखने के लिए गंगा नदी के पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक का भ्रमण किया। उनके साथ उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर भी मौजूद थे ।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमारा सम्मान है। ऐसे में व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए हर एक पहलू पर आज निरीक्षण किया गया। सभी घाटों पर बेरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर, समेत अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। छठ व्रतियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किय गए है। नगर विकास विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत कुल 24 घाटों पर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा अस्थायी कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे के लगभग 102 घाट तथा करीब 45 पार्क एवं 63 तालाब शामिल है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-प्रबंधन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार तेज़ी से तैयारी पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की आपदा से निपटने हेतु एनडीआरएफ की 08 टीम (200 सदस्य), एसडीआरएफ की 14 टीम (56 सदस्य), 333 गोताखोर, 306 नाव/नाविक तथा सिविल डिफेंस के 168 वोलंटियर्स तैनात रहेंगे। घाटों के किनारे रिवर पेट्रोलिंग भी किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here