भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिया सन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट में अब नहीं दिखेगा स्पिन का जादू

By Live Bihar 395 Views
2 Min Read

खेल डेस्कः टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। अश्विन ने भारत-आस्ट्रेलिया के बीच द गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के बाद यह घोषणा की। बात अश्विन की करे तो अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं। अश्विन का टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। अश्विन ने इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा की। कप्तान रोहित शर्मा भी अश्विन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही 3 हजार 503 रन भी बनाए हैं। अश्विन का वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन भारत का यह सितारा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएगा।

अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं। अश्विन ने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा। वे भारत के लिए कई बार मुश्किल परिस्थिति में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अश्विन ने गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया। उन्होंने इस दौरान 537 विकेट झटके। अश्विन का एक टेस्ट पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

ये भी पढ़ें…बिहार के वंडर बॉय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को किया गया सम्मानित, U-19 कप में धमाल के बाद CM नीतीश ने IPL में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया आशीर्वाद

Share This Article