खुलेआम स्टेज पर भरी मांग, ऑर्केस्ट्रा डांसर आरती बोली- अब रखने से कर रहा इनकार..

2 Min Read

नालंदा में बसंत पंचमी के दिन ऑर्केस्ट्रा स्टेज पर डांस के बीच एक युवक ने डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहै है। पर वायरल वीडियो के बाद अब लड़की आरती और उसके परिवार में विवाद हो गया है।

आरती का कहना है कि गुलशन ने शराब के नशे में यह हरकत की। लेकिन, अब वह मुझसे कन्नी काट रहा है। पहले तो उसने फोन पर बात की। अब परिवार के दबाव में गायब हो गया है। आरती ने कहा कि उसने मेरी मांग भरी है, अब मैं हर हाल में उसी के साथ रहूंगी।

दूसरी तरफ आरती की मां इस रिश्ते से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि वह अपना नाम भी गलत बता रही है। शुरू से ही उसे महंगे सामान का शौक था। हमने बहुत समझाया, लेकिन वह घर छोड़कर चली गई। वहीं आरती का कहना है कि ऑर्केस्ट्रा में डांस करने की वजह से पहले से ही घरवाले नाराज थे। लेकिन, अब वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने घर से निकाल दिया है। उसने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब कहां जाऊं।

वायरल वीडियो में आरती काले कपड़ों में स्टेज पर डांस कर रही थी. तभी एक युवक स्टेज पर पहुंचा, उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और फिर गमछे से उसका सिर ढंक दिया। वीडियो में आरती पहले हल्का विरोध करती दिखी लेकिन फिर मुस्कुराने लगी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे “चट मंगनी, पट ब्याह” बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं, “अब देखना होगा कि यह प्यार सच्चा है या बस एक तमाशा।

ये भी पढ़ें…धनश्री वर्मा की उंगलियों पर नाचते हैं युजवेंद्र चहल, खुद किया खुलासा, अब तो..

Share This Article