जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, बोले- RJD के आने से महाजंगल राज..

By Aslam Abbas 60 Views
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में हैं। प्रधानमंत्री देशभर के करीब 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी एनडीए के नेता भागलपुर पहुंचे हुए थे। इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को आगे बढ़ाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में जो विकास नहीं हो पाया है उसको पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं। पिछले बजट और इस बजट में बिहार को इतनी राशि दे दी गई कि प्रदेश के लोग खुश हैं।

दूसरी तरफ जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया कि लालू यादव कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव अगर मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो बिहार से पलायन रुक जाएगा, फैक्ट्रियां लगेंगी। इस पर जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जिस समय मुख्यमंत्री थे उस समय यहां की हालत क्या थी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया था। तेजस्वी यादव के पास कोई कल्पना और अनुभव नहीं है. वे सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते हैं। तेजस्वी के आने से और यहां जंगलराज हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में जितनी भी जमीन है, चाहे वास का हो, खेती के लिए हो, जैसे भूदान है या फिर सीलिंग का है या बिहार सरकार की जमीन है, उन सबका जो पर्चा बिहार सरकार ने दिया है उसके 70 प्रतिशत हिस्से पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है. अगर बिहार में फिर से आरजेडी का शासन आता है तो पूरी जमीनों को लूट लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..‘बदलो बिहार महाजुटान’ की तैयारी को लेकर भाकपा-माले की बैठक, अधिवक्ता संशोधन विधेयक-25 को बताया वकीलों के अधिकारों पर हमला

Share This Article