- Advertisement -

Desk: इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन हेड रुपेश सिंह की हत्या के पांच दिन बीतने को है। अभी तक पुलिस मामले में कोई ख़ास प्रगति नहीं कर पाई है। इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीधे-सीधे बिहार के दो आईएएस अधिकारियों का नाम लिया है। कहा कि रुपेश सिंह की हत्या ठेकेदारी के विवाद में हुई है।

सीबीआई से जांच कराने की मांग

पप्पू यादव ने रूपेश हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। कहा कि शूटर बाहर का है। दरभंगा, सीमांचल या बेगूसराय के तार है। कहा कि नीतीश कुमार यदि बिहार में अपराधियों के नैक्सेस को खत्म करना चाहते हैं तो शराब के द्वारा धन कमाए हुए व्यक्ति, जमीन के द्वारा धन कमाए हुए व्यक्ति और बालू के द्वारा धन कमाए हुए व्यक्ति चाहे वह नेता हो, चाहे वह माफिया हो, किसी तरह का तस्कर हो, उसकी पूरी संपत्ति की जांच कराएं और ईडी से संपत्ति जब्त कराएं। जिनके पास मोटरसाइकिल नहीं थी वे लोग आज करोड़पति अरबपति हो गए हैं। वही सब लोग अपराध के जनक हैं। बिहार में अपराधियों को राजनेताओं, पदाधिकारियों का संरक्षण है।

एक IAS के साथ 6 लडकियां विदेश गईं

जाप प्रमुख ने कहा कि मैं आपको एक तस्वीर दिखा रहा हूं, सोनिया एक लड़की थी, उसके साथ-साथ पांच लड़कियां विदेश जाती हैं। जब एक IAS पदाधिकारी पांच-पांच लड़कियां ले जाएंगे तो आप क्या करेंगे, बताइए। ये तार कहां-कहां से जुड़ा है? मैं एक पदाधिकारी की बात बता रहा हूं। ये छह लड़कियां जो इंटाइटिल नहीं थीं विदेश क्यों गई?

कटिहार DM पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि पूर्णिया में कटिहार के डीएम के द्वारा 70 लाइसेंस क्रिमिनल्स को दिया गया। कटिहार के डीएम पर पहले से सीबीआई जांच चल रही है। रुपेश सिंह के साथ उस डीएम के क्या संबंध थे, सरकार बताएगी? कटिहार डीएम छुट्टी पर क्यों चले गए? कटिहार के डीएम को अविलंब सस्पेंड करे। अपराधियों को दिए गए लाइसेंस को रद्द करे।

कहा कि पीएचईडी में एक आईएएस बैठे हैं जो पैसे लेकर काम करते हैं। दरभंगा में एक नहर का कंट्रैक्ट हुआ, रुपेश सिंह ने वहां बाहर के कंट्रैक्टर से काम दिलाया ये बात रही है सामने। पीएचईडी की ठेकेदारी में पुनाईचक में गोली चल चुकी है। उन्होंने कहा कि क्या रुपेश सिंह की हत्या पीएचईडी की ठेकेदारी से जुड़ी है जिसमें किसी आईएएस की संलिप्तता है। बिजली के ठेके में भी रुपेश सिंह की संलिप्तता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here