एसकेएमसीएच इलाके के 13 नर्सिंग होम सीलनहीं था किसी के पास लाइसेंस, बिना डॉक्टर के भर्ती थे मरीज : एसडीपीओ

By Team Live Bihar 33 Views
1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर प्रशासन ने श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के आसपास चल रहे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने 13 अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया है। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और सीएस अजय कुमार के नेतृत्व में को छापेमारी की गई।
टीम ने 14 नर्सिंग होम की जांच की। इनमें से सिर्फ एक ही स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन कर रही थी बाकी 13 नर्सिंग होम में कई खामियां मिलीं। जांच में पाया गया कि इन नर्सिंग होम के पास लाइसेंस नहीं था। अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी। पैरा मेडिकल स्टाफ भी नहीं थे। कई नर्सिंग होम में मरीज भर्ती थे, लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं थे।
एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि मरीजों की जान से खिलवाड़ की शिकायत मिली थी। अब जिला प्रशासन हर 15 दिन में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी करेगी। उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच एक बड़ा अस्पताल है, जहां सभी सुविधाएं और बेहतर इलाज उपलब्ध है।

Share This Article