बिहार में कहने को तो सुशासन की सरकार है, लेकिन सही मानों में पुलिसिया तंत्र की सरकार चल रही है। कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आदिवासी युवक को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सेमली प्रखंड की बताई जा रही है। गश्ती पर निकली पुलिस ने एक युवक को पकड़ जमकर पीटा। मामला 26 फरवरी का बताया जा रहा है।
लोगों के अनुसार, पुलिस ने युवक को सड़क पर गिराकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वह गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पिटाई के पीछे वजह क्या है इसका पता नहीं चला है। इस पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने कोई अपराध नहीं किया था, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे पीटा।
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी आदिवासी युवक को जमीन पर पटक कर लगातार पीट रहा हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस के इस क्रूर व्यवहार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बिहार के हर जिले में अफ़सरशाही और धन-उगाही चरम पर है। हर दिन बिहार भर से लगातार ऐसे वीडियो, फोटो इत्यादि आते रहते हैं। किसी भी अपराध के लिए दोषी को सजा कोर्ट देती है. बिहार पुलिस को ये हक किसने दिया कि वो सड़क पर इस तरह सुला के डंडों से मारपीट करें? सीएम नीतीश कुमार ने अफसरों के दम पर सरकार चलाई है और बदले में उन्हें लूट-खसोट, वसूली, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की खुली छूट दे रखी है. ये वीडियो 26 फरवरी 2025 का है।
ये भी पढ़ें…कोइलवर से मोकामा तक स्मार्ट सड़क बनाने का ऐलान, 2 करोड़ लोगों को सीधा फायदा, जानिए