पटनाः बिहार विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक तेजप्रताप यादव एक साथ सदन पहुंचे हैं। दोनों एक ही गाड़ी में सवार होकर सदन पहुंचे हैं।
हालांकि बजट पेश होने से पहले विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मांगों लेकर जोरदान हंगामा किया और सरकार के समक्ष अपनी मांगों को मजबूती के साथ रखा है।
विपक्ष के विधायकों का कहना था कि बिहार में जो महंगाई है और गरीबों की कमर टूट गई है। आज दिव्यांग पेंशन मात्रा चार सौ रुपए हैं, ऐसे में सरकार से मांग है कि वह इसे बढ़ाकर 15 सौ रुपए करे ताकि दिव्यांग जनों को बड़ी मदद हो सके। गरीब और युवा विरोधी सरकार अब अपनी आखिरी सांसे गिन रही है और इसका जाना तय है। बिहार में अब युवाओं की सरकार आएगी।
वहीं आऱजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार की सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। पिछले 20 साल से नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन बिहार के विकास के लिए न तो उनके पास कोई विजन है और ना ही कोई मिशन है। आखिर बिहार के युवाओं को वह नौकरी और रोजगार कब देने का काम करेंगे। बिहार की मां-बहनों को कब सम्मान मिलेगा।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश पहुंचे विधानसभा, सम्राट चौधरी पेश करेंगे बिहार का बजट