- Advertisement -

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लालू परिवार पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव खुद तो मुखिया का चुनाव तक नहीं लड़ सकते और वो दूसरों को प्रमाण पत्र बांटते हुए फिर रहे हैं। उनको यह समझना चाहिए कि जिनका खुद चुनाव लड़ने का लाइसेंस छीन लिया गया हो वह दूसरे को प्रमाण पत्र नहीं बांटा करते है।

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि – लालू जी यह बात शायद भूल गए हैं कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ने उन्हें राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित किया है। लोकतंत्र की प्रकिया में अब वो मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं। जिनका खुद का नेता होने का लाइसेंस छीन लिया गया है, वो क्या दूसरे को नेता होने का प्रमाणपत्र बांटेंगे !

मालूम हो कि, इससे पहले कल जब पटना में लालू यादव से पत्रकारों ने यह सवाल किया था कि उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश और तेजस्वी की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं तो लालू ने कहा था कि – उपेंद्र कुशवाहा कोई नेता है क्या? वह खुद नेता है क्या जो दूसरे पर कमेंट कर रहा है। आज तक नेता बने ही नहीं वह किसी लायक है ही नहीं तो फिर क्या कमेंट करना? अब लाल के इसी बयान को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर भी जोरदार हमला किया है।

बताते चलें कि, उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों भाजपा के सहयोगी के रुप में अपनी भूमिका बनाने में जुटे हुए हैं कुशवाहा लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कुशवाहा बीजेपी में आधिकारिक रूप से शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं ।

हालांकि इससे पहले जब राजधानी दिल्ली में एनडीए समर्थक दलों की बैठक हुई थी तो कुशवाहा उसे बैठक में शामिल होने यहां से गए थे लेकिन उन्होंने वापस आने के बाद यह नहीं कहा था की आधिकारिक रूप से हुआ भाजपा के साथ है या नहीं। इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो उन्होंने यह कहा था कि समय आने पर सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here