रोहतास में धूम धाम से आयोजित हुआ गुप्ता धाम महोत्सव, डीएम ने किया उद्घाटन

2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
रोहतास में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन धूम धाम से किया गया. इस महोत्सव का रोहतास की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने से सीधा सम्बन्ध है. महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी उदिता सिंह ने किया जिसका आयोजन बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से हुआ है.
यह आयोजन चेनारी प्रखंड के राम दुलारी गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया. जिलाधिकारी ने यहां भगवान शिव से जुड़ी पहाड़ी खोह को विकसित करने और अत्याधुनिक सुविधाओं को बहाल करने का आश्वासन दिया। गुप्ता धाम को पर्यटन के मानचित्र पर लाने की कोशिश में जिला प्रशासन लगा हुआ है. महोत्सव के दौरान रंगारंग धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसमें स्थानीय और भोजपुरी कलाकारों की प्रस्तुति देखने लायक थी. महोत्सव के दौरान भगवान शिव के प्रसाद को ले महाभंडारा का आयोजन भी हुआ. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुप्ता धाम के आसपास के इलाकों में सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात भी उठाई गई.
बता दें कि रोहतास जिले का गुप्ता धाम देश के प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है और यह रोहतास जिले को एक अलग पहचान देता है. करीब एक दशक से यहां गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन हो रहा है. गुप्ता धाम के प्राचीन धार्मिक पहचान को बचाये रखने और उसे आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर ऐसे आयोजन की शुरुआत की गई थी. अब पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने गुप्ता धाम महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. इससे इस धार्मिक स्थल के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

Share This Article