तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगी भागलपुर की छात्राएं महिला बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, साक्षी संभालेंगी टीम की कमान

1 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के द्वारा ओसीपी ग्राउंड अलगप्पा यूनिवर्सिटी कराईकुडी तमिलनाडु में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीएमबीयू की महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी। टीम की घोषणा करते हुए भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि कप्तान साक्षी कुमारी के नेतृत्व में टीम वहां प्रदर्शन करेगी।
वहीं जीबी कॉलेज नवगछिया की छात्रा अभिलाषा कुमारी, प्रज्ञा भारती, ज्योति कुमारी सहित अन्य महिला कॉलेज से कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रज्ञा भारती प्रिया साह, इशिता और मृगी तनिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर प्रशिक्षक डॉ. पुष्पा कुमारी टीम रवाना होने पर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो जवाहर लाल, टीएमयू स्पोर्ट्स, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, अभिमन्यु सिंह, डॉ. विपिन प्रसाद मंडल, डॉ. राजीव कुमार यादव, विश्वविद्यालय के खेल प्रशिक्षक राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव आदि ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Share This Article