पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बिहार दौरे के दौरान संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश का यह संविधान 1947 का नहीं, बल्कि हजारों साल पुरानी है। राहुल गांधी ने कहा, संविधान हजारो साल पुरानी है। आप हजारों साल पुरानी विचारधारा की रक्षा कर रहे हो। अगर हम सच्चाई की बात करें तो क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है? हो ही नहीं सकती, क्योंकि वह सच्चाई का सामना नहीं कर सके।
राहुल गांधी ने कहा कि अब यह बात किसी को अच्छी लगे या ना लगे, लेकिन यह सच्चाई है। उन्होंने आगे कहा कि बड़े-बड़े नेताओं- महापुरुषों ने इस देश की जनता से सीखा, उसे संविधान में रखा है। अंबेडकर जी ने दलितों के लिए लड़ाई लड़ी, यह किसने सिखाया, देश की जनता ने सिखाया, देश के दलितों के अंदर दर्द था उस दर्द को अंबेडकर जी समझे, उस कठिनाई को समझें. उसी सच्चाई के लिए अंबेडकर जी लड़े।
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सच्चाई की लड़ाई चल रही है. आजकरल सच्चाई बोलना मुश्किल है. आज की राजनीति को ही देख लीजिए. बड़े-बड़े नेताओं को देख लीजिए, बोल नहीं पाते हैं. देश की जनता जानती है, लेकिन बड़े-बड़े नेता बोल नहीं पाते हैं।
उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आप लोगों को दबाया नहीं जा सकता है. आपके खून के अंदर अंबेडकर जी, गांधी जी की विचारधारा है. इसको कोई नहीं मिटा सकता .अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी. आप में से कितने लोग स्टॉक मार्केट में पैसा डालते हैं, यहां एक परसेंट से कम लोग स्टॉक मार्केट में पैसा डालते हैं. स्टॉक मार्केट आपका औजार नहीं है. इसमें अनलिमिटेड पैसे बनते हैं, इसका फायदा आपको नहीं मिलेगा।