पटना, संवाददाता।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह भाजपा और एनडीए पर हमला बोलते हुए आरक्षण विरोधी करार दिया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके(तेजस्वी यादव) माता-पिता(लालू यादव- राबड़ी देवी) ने बिहार को लूटा। आप दावा करते हैं कि आपने विश्वविद्यालय बनाए, लेकिन जब 10 विश्वविद्यालय की अनुमति मिली थी, आपने सिर्फ 2 बनवाए। जबकि नीतीश कुमार जी ने 23 विश्वविद्यालयों की कल्पना को जमीन पर उतारा।
सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि बिहार में आपके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तो इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती से काम कर रही है और आगे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार काम करती रहेगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने गांव-गांव बिजली पहुंचाई, सड़कों का जाल बिछाया और विकास को नई दिशा दी। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर बिहार की जनता उन्हें और 5 साल का मौका दे, तो जो लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं, वे सभी वापस लौटेंगे।