प्रधानमंत्री के नाम और काम से विपक्ष में घबराहट 24 अप्रैल को पीएम आएंगे बिहार

By Team Live Bihar 179 Views
2 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम और काम इतना बड़ा है, उनके भगीरथ प्रयास से पूरे देश और बिहार में विकास हो रहा है। विकास से लोगों को दूर रखने वाले और जातिवाद भ्रष्टाचार, जंगल राज, अपराधियों को संरक्षण, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले लोगों में घबराहट स्वाभाविक है।
सुशासन की सरकार विकास पर ध्यान दे रही है। देश और बिहार के लिए अच्छा दिन आया है। सुशासन की सरकार भाईचारा पर ध्यान देती है। बच्चों के विकास पर ध्यान देती है। बीमार लोगों के इलाज पर ध्यान देती। किसानों की आमदनी कैसे बढ़े इसपर ध्यान दिया जा रहा है। बिजली कैसे गांव-गांव जाए इस पर भी फोकस है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चों से आह्वान किया था कि अपने अध्ययन क्षेत्र में किसी चीज का बोझ समझकर मत बैठना। जब ऐसी स्थिति आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम को जरूर सुन लेना जिससे आपका बोझ कम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के भैरव स्थान झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर एनडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में देश की राजनीति में जो बदलाव आया है वह हमारे प्रधानमंत्री की स्पष्ट दृष्टि का प्रमाण है। देश का विपक्ष अपनी पुराणी लकीर से अलग कोई लाइन खींचने की स्थिति में कभी नहीं था और अब तो उस सकारात्मक राजनीति करने का जितना दबाव है उसके बोझ से ही वह दबा जा है।

Share This Article