नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री -निशांत कुमार पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं और आराम से सरकार चला सकते हैं

2 Min Read

पटना, संवाददाता।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत ने अपने पिता के स्वास्थ्य पर सवाल खड़े करनेवालों को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं और आराम से अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं। बिहार की जनता सब देख लेगी, अंतिम फैसला जनता को ही लेना है। वे एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल पूछा।
एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पूरी एनडीए पिताजी के समर्थन में है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा क्यों नहीं बनाएगी? अभी अमित अंकल (अमित शाह) बोल के गए हैं। सम्राट चौधरी भी बोले हैं कि पिता जी (नीतीश कुमार) 15-15 साल से उनके नेता हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम राजनीति में आएंगे या नहीं वो छोड़िए आप लोग एनडीए की सरकार बनाइए। पिता जी को नेतृत्व में लाइए। एनडीए के 225 सीट जीतेने के दावे पर कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 2010 की तरह जनता पिता जी को जिताएगी । उनसे पूछा गया कि महागठबंधन का दावा है कि इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनेगी तो उन्होंने कहा कि, जनता देख रही है और जनता फैसला करेगी। पिता जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।

Share This Article