पटना डेस्कः बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने गया जिले के कुख्यात बदमाश और 50 हजार के इनामी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ अमरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। धर्मेन्द्र लंबे समय से हत्या, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहा था। गया के टिकारी पुलिस अनुमंडल के SDPO एसके चंचल ने बताय कि पुलिस को इनपुट मिला था कि धर्मेन्द्र परैया क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही ASP, SDPO टिकारी, परैया थानाध्यक्ष और STF की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, धर्मेन्द्र पासवान की संलिप्तता वर्ष 2014 में गनौरी बिगहा गांव में हुई हथियारबंद लूट और अपहरण की घटना में पाई गई थी। आरोपी के खिलाफ परैया और टिकारी थानों में कई मामले दर्ज हैं। अब तक इस गिरोह के 9 सदस्य जेल जा चुके हैं और बाकी फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि धर्मेन्द्र से पूछताछ में आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों को लेकर कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। इससे जिले में सक्रिय अन्य गिरोहों के खिलाफ भी कार्रवाई का रास्ता साफ होगा।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है और आने वाले दिनों में जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में और कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें…दो पक्षों में मारपीट के बाद 12 गिरफ्तार, 18 पर प्राथमिकी दर्ज