अपराधियों ने रोहतास में युवक को मारी गोली, हत्या की खबर आते ही मां की मौत

2 Min Read

रोहतास में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर कत्ल कर दिया। दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलते ही युवक की मां ने भी दम तोड़ दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी की है। मृतक की पहचान सासाराम के आलमगंज के घोसीयान मोहल्ला निवासी मजनू गद्दी के रूप में हुई। युवक की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गयी।

उधर, नाराज लोगों ने शव को घटनास्थल के पास रखकर ओल्ड जीटी रोड से एनएच की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या के बाद इस घटना को एक सामान्य दुर्घटना के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब एसपी रौशन कुमार ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो पता चला कि मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हत्या के पीछे की वजह क्या है यह पता नहीं चला है।

परिजन पप्पू गद्दी ने बताया कि वह (मजनू) काफी मेहनती था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। हाल के दिनों में कुछ लोगों से उसका अनबन हुआ था। पप्पू ने आरोप लगाया कि आपसी रंजिश के चलते ही मजनू की हत्या की गई है। इधर, एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें…गया से 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF और पुलिस की टीम ने अपहरण और लूटकांड में..

Share This Article