राष्ट्रगान अपमान मामले में CM नीतीश को राहत, पटना हाई कोर्ट ने विकास पासवान को जारी किया नोटिस

By Aslam Abbas 39 Views
3 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को (Nitish Kumar) तथाकथित राष्ट्रगान के अपमान मामले में पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) से बड़ी राहत मिली है। न्यायाधीश चंद्रशेखर झा की एकलपीठ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई करते हुए बेगूसराय की अदालत में उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है। साथ ही परिवादी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में  आयोजित सेपक टेकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान के समय तथाकथित अपमान करने के आरोपी बनाये गये। इस उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान बजते वक्त मुख्यमंत्री के हाथ हिलाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

बता दें कि वीडियो को यू ट्यूब पर देख कर एक स्थानीय व्यक्ति विकास पासवान ने  22 मार्च, 2025 को बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में एक परिवाद पत्र दायर करते हुए मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया है। इस परिवाद पत्र  में मुख्यमंत्री के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अवकाश में रहने के कारण प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी मयंक कुमार ने इस परिवाद पत्र को खुद की अदालत में स्थानांतरित कर सुनवाई करने का आदेश जारी किया।

25 मार्च,2025  को इस न्यायिक दंडाधिकारी ने इस मामले में आरोपी बनाए गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोटिस जारी कर 4 अप्रैल,2025 तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। नीतीश कुमार की तरफ से पटना हाई कोर्ट में एक अपराधिक विविध बाद दायर कर परिवाद पत्र  को खत्म करने की गुहार लगाई गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने बहस करते हुए कोर्ट को बताया कि पूरा मामला उनके मुवक्किल के खिलाफ बदनीयती से दायर किया गया है,जो अपराधिक कानून का दुरुपयोग है। उन्होंने कोर्ट को बताया की नए आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए उक्त परिवाद मामले में निचली अदालत कोर्ट में सुनवाई कर रही है,जो अवैध है।

बिना परिवादी का परीक्षण किए ही मुख्यमंत्री, जो कि लोकसेवक हैं, उनको बतौर आरोपी के रूप में नोटिस निर्गत किया गया है। ये इस संहिता  के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन करता है। जस्टिस झा ने निचली अदालत में मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज हुए परिवाद की सुनवाई पर रोक लगा दिया है। साथ ही परिवादी पर नोटिस जारी करने का भी आदेश है। इस मामले पर अगली सुनवाई 1मई,2025 को होगी।

ये भी पढ़ें…बिजली के तारों के आपस में टकराने से मुजफ्फरपुर के दलित टोले में भीषण अगलगी की घटना, माले जांच टीम ने घटनास्थल का किया दौरा

Share This Article