आरा, विशेष संवाददाता
आरा शहरी क्षेत्र स्थित धरहरा नहर के दोनों किनारे पर इको फ्रेंडली उद्यान विकसित किया जायेगा। इस बाबत गुरुवार को हुई एक बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी को जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने धरहरा पुल से पूर्वी रेलवे गुमटी तक करीब तीन किलोमीटर की लम्बाई में हरे भरे पेड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया. ये पौधे नहर के दोनों तरफ लगाए जायेंगे और इसे हरा भरा इको फ्रेंडली पार्क एवं उद्यान का रूप दिया जायेगा. पौधे उच्च गुणवत्ता के हों और इसका रोपण व्यवस्थित तरीके से हो, इसे लेकर भी डीएम ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं. बैठक में ही वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा प्लांटेशन का एक आकर्षक डिजाइन तैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही धरहरा नहर का भौतिक निरीक्षण कर चिल्ड्रन पार्क, क्रैश वॉरियर्स, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग जोन और स्केटिंग एरिया के विकास हेतु विस्तृत योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए.
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह,नगर आयुक्त नगर निगम,वन प्रमंडल पदाधिकारी, आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी रश्मि सिन्हा , सोन नहर के कार्यपालक अभियंता और पथ प्रमंडल.आरा के अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

