बिहार में अब कब से चलेगी लू? मौसम विभाग ने आंधी-पानी के दौर पर..

2 Min Read

बिहार में मौसम का मिजाज कब से बदलेगा? इस बात का इंतजार सबको हैं। पिछले कुछ पहले तक बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी था और तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था। सड़क पर दिन में लॉकडाउन वाले हालात दिखने लगे। इस बीच मौसम ने फिर से करवट ली और पिछले दो दिनों से आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया। लगभग सभी जिलों का तापमान काफी नीचे गिरा है। बंगाल की खाड़ी में हो रहे मौसमी उठापटक के कारण बिहार का मौसम बदला है।

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, बिहार के कई जिलों में मंगलवार को आंधी-बारिश की संभावना है। वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गयी है। IMD पटना ने मंगलवार को नालंदा, नवादा,बेगूसराय, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा जिले के कुछ भागों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पटना में भी 3 मई तक बारिश वाला मौसम बना रह सकता है। पटना का तापमान जहां पिछले दिनों 41 डिग्री के पार जा चुका था तो वहीं अब 31 और 32 डिग्री के आसपास रह रहा है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आंधी-पानी का दौर अभी 2 से 3 मई तक जारी रह सकता है। कम से कम अगले तीन दिन तक लू या तपिश वाली गर्मी महसूस नहीं होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। रविवार की शाम से बिहार के कई जिलों में बारिश भी हुई है। जबकि मंगलवार की सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा।

ये भी पढ़ें…बिहार में भीषण लहर के बीच 13 जिलों में तेज आंधी-बिजली का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया..

TAGGED:
Share This Article