बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा की चेतावनी दी गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही बारिश के अलावा वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।
दूसरी तरफ पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और भभुआ में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। कुछ जिलों में पारा 40 के पार तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे राज्य में गर्मी बढ़ेगी। गुरुवार से लेकर अगले पांच दिनों तक किसी भी जिले में वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है।
बीते सोमवार की बात करें तो पटना सहित अधिकतर जिलों में वर्षा हुई, लेकिन दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी और गोपालगंज में 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 35 से 37 डिग्री रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक पूर्णिया में 57.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं भागलपुर में 26.6 और समस्तीपुर में 26.02 मिलीमीटर बारिश हुई है. बेगूसराय में 20.2, गया में 18.6, भभुआ में 17.4, किशनगंज में 15.2 और रोहतास में 15.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें…पटना में 7 मई को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, DM चंद्रशेखर ने किया ऐलान, इतना देर तक..