मोतीहारी जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरु कर दी है। जेल से जमानत पर छूटे शातिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने मास्टर प्लान लागू किया है। पिछले पांच वर्षों में लूट, डकैती और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे संगीन मामलों में जमानत पर रिहा हुए करीब 1000 अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है।
पुलिस इन अपराधियों से 3 से 5 लाख रुपये का बॉन्ड डाउन करवाने के साथ-साथ गुंडा परेड करवा रही है, जिससे जिले के अपराधी खेमे में हड़कंप मच गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों, शराब माफियाओं, ड्रग्स तस्करों और भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उनके नेतृत्व में तीन चरणों में चले मेगा कुर्की अभियान के तहत अब तक करीब 1000 अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
अब एसपी ने जेल से छूटे शातिर अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लूट, डकैती और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे 1000 अपराधियों को चिह्नित किया गया है। पिछले पांच वर्षों में जमानत पर छूटे 1000 अपराधियों की सूची तैयार की गई है। इनका गुंडा परेड करवाकर सत्यापन किया जा रहा है।
प्रत्येक अपराधी से 3 से 5 लाख रुपये का बॉन्ड डाउन करवाया जा रहा है, जिसमें उन्हें भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेनी पड़ रही है। यह कार्रवाई BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 126/129 के तहत की जा रही है।
पुलिस जिला आसूचना इकाई के माध्यम से इन अपराधियों की फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ एक डिजिटल एल्बम तैयार कर रही है। इससे भविष्य में किसी भी अपराध होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।