राहुल गांधी कल दरभंगा से करेंगे “शिक्षा न्याय संवाद” की शुरुआत, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी..

3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में दिख रही है। पार्टी ने नौकरी दो पलायन रोको यात्रा के बाद अब ‘न्याय संवाद यात्रा’ शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा से करेंगे। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित भी करेंगे। पूरी बात की जानकारी कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करके दी थी।

इस यात्रा के दौरान पार्टी के सभी बड़े नेता कार्यकर्ता  बिहार के करीब 60 से ज्यादा जगह पर अलग-अलग संवाद करते रहेंगे। किसानों के हक की भी बात की जाएगी। कन्हैया कुमार ने नौकरी दो पलायन रोको यात्रा फ्लॉप होने के सवाल पर कहा था कि उस यात्रा के पहले ही हमने कहा था कि यात्रा का प्रारूप चेंज होता रहेगा। पहले हमने 16 जिलों में नौकरी दो पलायन रोको यात्रा की, अब दूसरे चरण में यह यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसका नाम न्याय संवाद यात्रा रखा गया है। इसमें पांच मुख्य तथ्य रखे गए हैं। सभी लोगों को समान शिक्षा मिलना चाहिए, बेरोजगारी दूर होनी चाहिए, निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए किसानों को पूरा लाभ मिलना चाहिए, बेरोजगारों को हर हाल में नौकरी मिलनी चाहिए।

कन्हैया ने कहा कि अनुच्छेद 155 में साफ-साफ लिखा हुआ है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण का प्रावधान है। वह सरकार करें इसकी मांग हम लोग उठाएंगे. केंद्र सरकार ने जाति आरक्षण करने की बात कही है, लेकिन हम मांग करते हैं कि वैज्ञानिक तरीके से जाति गणना होना चाहिए. वैज्ञानिक तरीके का मतलब यह है कि तेलंगाना मॉडल से जातीय गणना हो. उसमें हर पहलू पर पूछा गया है. किसकी कितनी आय है, कितनी जमीन है, पारदर्शीता के साथ वहां गणना की गई है. इस तरह से अगर गणना होती है तो हर लोगों को उसकी भागीदारी मिलेगी।

कन्हैया कुमार में बिहार सरकार से सवाल किया कि जब सरकार का फैसला है कि केजी से पीजी तक फ्री एजुकेशन है फिर अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग फीस क्यों ली जाती है. जब सरकार का यह फैसला है तो उसे लागू क्यों नहीं किया जाता है. बार-बार क्यों पेपर लीक होता है, क्यों साढ़े चार लाख से ज्यादा पोस्ट खाली है, उसे क्यों नहीं भरा जाता है. बिहार सरकार रोजगार देने से ज्यादा लोगों को कर्जदार बना रही है।

ये भी पढ़ें…शहीद BSF मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से मिले माले विधायक सत्यदेव राम, बोले-बिहार सरकार ने नहीं दिया उचित सम्मान..

Share This Article