- Advertisement -

पटना डेस्कः जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस बार बीच सड़क पर मृतक के परिजनों को गोपाल मंडल थप्पड़ मार रहे हैं। इसे लेकर अब आम लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। बता दें कि भागलपुर जिले में शनिवार की अहले सुबह सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक की है। जहां तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने अधेड़ को रौंद दिया।  

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया और खलासी को पकड़ लिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान उसी रास्ते पर जाते हुए जदयू के विधायक भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने टायर जलाकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक की पहचान परबत्ता निवासी मनोज कुमार मंडल के रूप में की गयी है। इसी दौरान शव उठाने का विरोध कर रहे मृतक के परिजन को जदयू विधायक गोपाल मंडल ने थप्पड़ जड़ दिया।

बता दें कि गंगा पार नवगछिया की ओर से साइकिल पर केले लादकर उसे बेचने के लिए रोज किसान आते हैं. शनिवार को जब जीरो माइल चौक के पास से मनोज कुमार मंडल साइकिल पर केला लादकर गुजर रहे थे तो अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया. किसान की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं लोगों ने जब घटना को देखा तो फौरन ट्रक को घेर लिया. ट्रक की स्टेयरिंग खलासी के हाथों में थी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं गुस्साए लोगों ने सबौर-भागलपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. लोगों ने टायर जलाकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मुआवजे की मांग की. वहीं आम लोगों ने ट्रक व हाइवा को मनमाना तरीके से चलने और सड़क पर हादसों की बढ़ती घटना को लेकर विरोध जताया.

बता दें कि इस दौरान गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भीड़ के बीच पहुंचकर मृतक के परिजनों को जाम हटाने के लिए कहा. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. इस बीच मृतक किसान के एक परिजन से जदयू विधायक उलझ गए और आवेश में आकर विधायक ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही जदयू विधायक ने मृतक के परिजन को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि पूरे मामले में गोपाल मंडल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि भीड़ में कुछ लोग उन्हें खींच रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति पर हाथ उठाया. वे मृतक के परिजनों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और उन्हें मुआवजा दिलाएंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here