बिहार में 21 राजस्व कर्मचारियों पर एक्शन, DM ने एक कर दिया सस्पेंड, फिर..

By Aslam Abbas 285 Views
2 Min Read

सीतामढ़ी जिले में सरकारी कार्य को बंद करके हड़ताल करने वाले 21 राजस्व कर्मियों पर सख्त एक्शन लिया गया है। डीएम रिची पांडेय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ सस्पेंड कर दिया है। डीएम ने एक साथ इतने कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरु करने का भी आदेश दिया है। इस फैसले के बाद से जिले के अन्य राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच हुआ है।

डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सात मई 2025 से राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर हैं। इसको लेकर सभी सीओ को निर्देश दिया गया था कि अनुशासनहीन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशंसा करें। इसके बाद सीओ की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने 21 कर्मियों को निलंबित कर दिय। निलंबित कर्मियों में बाजपट्टी, रीगा, मेजरगंज, बथनाहा और चोरौत के कर्मचारी शामिल हैं।

वहीं बैरगनिया अंचल के जमुआ पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार को भी निलंबित किया गया है। जांच में सामने आया कि वे पंचायत भवन नहीं आते थे और अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर सीओ बैरगनिया की अनुशंसा पर उन्हें निलंबित कर प्रपत्र “क” गठित करने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें…बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में वज्रपात की आशंका..

Share This Article