लालू यादव से मिलने पहुंचे JDU के बड़े नेता, महागठबंधन की बैठक से पहले चुनावी हलचल तेज!

By Aslam Abbas 560 Views
2 Min Read

महागठबंधन दलों की आज बैठक के बीच बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल हो गई है। दरअसल जदयू के पूर्व एमएलसी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंच गए। जिसके बाद सियासी कयासों का बाजार गर्म हो गया। जदयू के पूर्व एमएलसी लालू यादव से मिलने क्यों पहुंचे हैं? इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि जदयू के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह और लालू यादव के बीच घंटों बातचीत हुई है।

वहीं जदयू के पूर्व एमएलसी लालू यादव से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उस दौरान उन्होंने बताया कि वो लालू यादव को बर्थडे विश करने गए थे। रणविजय सिंह ने कहा कि वो लालू यादव के जन्मदिन पर नहीं आ सके थे इसलिए आज आकर उनसे मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो घर वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा कि उनके मुलाकात को राजनीतिक रंग ना दिया जाए वो सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर राजद सुप्रीमो से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आए थे।

बता दें कि बीते दिन यानी 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था। लालू यादव ने तलवार से केक काटकर अपनी जन्मदिन मनाई थी। लालू यादव के जन्मदिन पर उनके कार्यकार्ताओं में जोश दिया। प्रदेश के सभी जिलों में धूमधाम से लालू यादव की जन्मदिन मनाई गई। लालू यादव को नेताओं कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी। इसी कड़ी में आज जदयू के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ने भी लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

ये भी पढ़ें…वामपंथी पार्टियों ने गाजा में इजरायली जनसंहार का किया विरोध, 17 जून को फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का दिवस मनाने का ऐलान

Share This Article