महागठबंधन दल की बैठक खत्म, तेजस्वी यादव को लेकर हो गया बड़ा फैसला..

By Live Bihar 443 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इसी बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दों पर सभी घटक दलों के बीच आपसी समन्वय बनाने की कोशिश लगातार जारी है। इसी के तहत नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई।

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सीट शेयरिंग समेत कई मामलों में चर्चा की गई। बैठक में राजद के अलावा, कांग्रेस, वामदल और VIP के नेता के साथ ही कोआर्डिनेशन कमिटी के सदस्य भी शामिल हुए और अपनी बातें रखी। बैठक में किन किन मुद्दों पर बातचीत हुई अभी यह साफ नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन के नेता एक साझा प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक के बारे म जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें…चिराग पासवान को लेकर पार्टी में बड़ा फैसला, LJPR की कार्यकारिणी बैठक में आठ अहम प्रस्ताव पारित, नीतीश कुमार पर..

Share This Article