नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
- Advertisement -

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रखंड स्तर तक के नेताओं के साथ मंथन करने के बाद एक बार फिर से पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुला ली है। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेने के लिए पार्टी के नीचले स्तर के पदाधिकारियों के साथ दो दिनों तक बैठक की थी और बीजेपी के खिलाफ रणनीति पर मंथन किया था। लेकिन बिहार में चुनाव की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्तर के नेताओं की बैठक बुलाई है और दो दिनों तक सीएम उनके साथ मंथन करेंगे।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को अब महज कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों आरजेडी और जेडीयू में दो दिनों तक बैठकों का दौर चला था हालांकि इन दोनों ही पार्टियों की बैठकों से उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गायब रहे थे। तेजस्वी ने आरजेडी की बैठक तब कि जब आरजेडी अध्यक्ष लालू पटना में नहीं थे। उधर, सीएम आवास पर दो दिनों तक चली बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं हुए थे।

बिहार में विधानसभा चुनाव की चर्चा के बीच अब सीएम नीतीश जेडीयू के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश 23 सितंबर को जेडीयू के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे जबकि 24 सितंबर को वे विधानसभा प्रभारियों के साथ मंथन करेंगे। उसी दिन 24 को ही विधानसभा उम्मीदवारों के साथ भी सीएम एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास में बैठक कर चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। चुनाव की चर्चा के बीच सीएम नीतीश द्वारा पार्टी की बड़ी बैठक बुलाने को लेकर एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here