राजद कार्यालय में जमकर हुई मारपीट,विधायक मुकेश यादव भी थे मौजूद जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट

By Team Live Bihar 59 Views
1 Min Read

सीतामढ़ी, संवाददाता
सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के जिला कार्यालय में गुरुवार की शाम जोरदार हंगामा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में राजद नेता एक-दूसरे से भिड़ गए। जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर दोनों गुटों में पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर जमकर मारपीट हो गई।
इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक मुकेश यादव दूसरे नेता से भिड़ते हुए नजर आये। शुरुआत में ज्यादातर राजद कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठे रहे। लेकिन, इस बीच मुकेश यादव ने एक-दूसरे को धक्का दिया जिसके बाद सभी कार्यकर्ता अपनी कुर्सी से उठकर भिड़ना शुरू कर दिए। मामला बढ़ा और जमकर हाथापाई भी शुरू हो गई।
इस हंगामे में पूर्व सांसद अर्जुन राय समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बावजूद इसके, कार्यक्रम में अनुशासन नहीं दिखा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हाथ साफ किया।
पार्टी के दो प्रमुख गुटों में जिला अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से मतभेद चल रहा था, जो इस चुनाव में खुलकर सामने आ गया है। यह विवाद सत्ता संघर्ष की परिणति था, जो मारपीट में बदल गया।

Share This Article