एसएसबी ने किया नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन

By Team Live Bihar 73 Views
1 Min Read

मोतिहारी, संवाददाता
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) मोतिहारी ने नशा मुक्त भारत अभियान पखवाड़े के तहत जागरूकता रैली निकाली। वाहिनी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने इस रैली का नेतृत्व किया।
कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि, ‘नशामुक्त जीवन के लिए परिवार और दोस्तों का साथ सबसे जरूरी है।’ उन्होंने बताया कि, ‘समाज की एकजुटता से ही नशे जैसी समस्या पर नियंत्रण संभव है। नशा मुक्त समाज शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त होता है।’
रैली में जवानों और नागरिकों ने तख्तियां लेकर नारे लगाए। ‘नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो’ और ‘युवाओं बचो, नशा से हटो’ जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया गया।
भारत सरकार ने 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया था। इस अभियान का लक्ष्य मादक पदार्थों से जुड़ी समस्याओं से लड़ना और देश को नशा मुक्त बनाना है।
एसएसबी ने लोगों को बताया कि नशा व्यक्ति के साथ पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इस बुराई को खत्म करने के लिए हर नागरिक को प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे और स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया। रैली ने नशे के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश दिया।

Share This Article