खेत में ईंट भट्ठा के पास मिला किशोर का शव

By Team Live Bihar 28 Views
2 Min Read

सुपौल, संवाददाता
सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में शुक्रवार को किशोर का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान वार्ड-8 निवासी शंभू राय के बेटे बलराम कुमार राय(15) के रूप में हुई। बलराम का शव पटुवा खेत में ईंट भट्ठा के पास पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शंभू राय ने एक दिन पहले ही अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शरथ आर एस, एसडीपीओ आलोक कुमार और थानाध्यक्ष संजय दास मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के पास से सिगरेट की डिब्बी, दवाइयों की सीसी, सुई और एक गमछा बरामद हुआ है।
परिजनों का कहना है कि बलराम 17 जून को शाहपुर स्थित शिव मंदिर पर खेलने गया था। वह देर शाम तक नहीं लौटा। खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था। परिजनों ने स्पष्ट रूप से बलराम की हत्या की आशंका जताई है। बलराम के परिवार में मां ममता देवी, भाई कन्हैया और बहनें रुबी व जूली हैं। एसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

Share This Article