अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

By Team Live Bihar 135 Views
2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को चेस क्रॉप्स एकेडमी, खेल भवन, खगड़ा में एक नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा किशनगंज के सौजन्य से, जिला शतरंज संघ एवं उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में आयोजित हुई।इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 64 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मंच की अध्यक्ष श्रीमती बासंती अग्रवाल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी संस्था समाज के बच्चों को खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से बच्चों के मानसिक विकास में सहायता मिलती है, इसी उद्देश्य से वह इस आयोजन में सहयोग करती हैं। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता को पांच वर्गों में विभाजित कर सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी रहे – सौरभ कुमार, धान्वी कर्मकार, आदर्श भास्कर, आस्था कुमारी एवं सुरोनय दास। द्वितीय स्थान पर रोहन कुमार, जयश्री प्रभा, सार्थक आनंद, रुही कुमारी एवं आयुष आनंद रहे। जबकि मुकेश कुमार, पलचीन जैन, अथर्व राज, रीवा अग्रवाल एवं निर्भय सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विशेष पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में कुणाल सरकार, तनय अग्रवाल, रिशिता विश्वास, केशव मित्तल, हिमांश जैन एवं ब्रिजराज धर शामिल हैं।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती बासंती अग्रवाल सहित युवा मंच की सचिव स्नेहा चितलांगिया, संयुक्त सचिव पूनम अग्रवाल, संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, बासुकी नाथ गुप्ता, महासचिव श्री दत्ता ,आयोजन सचिव श्री कर्मकार ,श्रीमती मोनिका साहा, श्रीमती सुनीता दास एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किये। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ,रोहन कुमार ,सहायक सचिव अंशुमन राज एवं अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Share This Article