गयाजी, संवाददाता
गयाजी के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कचनार गांव के जंगल में नक्सलियों के ठिकाने से एके 47, इंसास राइफल के 42 राउंड कारतूस, देसी पिस्टल, लेवी वसूली की रसीद, 9 नक्सली बुकलेट बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 47वीं बटालियन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपाकर रखे गए हथियार बरामद की गई।
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जंगल से मिली सामग्री से नक्सलियों की मंशा साफ दिख रही है। बीते दिनों लुटुआ के जंगल से प्रेशर कुकर में प्लांट किया गया आईईडी भी सुरक्षाबलों ने बरामद किया था। नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे, लेकिन लगातार हो रही कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर रहा है। आगे भी ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी जिससे नक्सलियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।
नक्सलियों के ठिकाने पर छापे में बड़ी मात्रा में असलहे बरामद
