बाढ़ और बारिश से 15 फीट सड़क बही

By Team Live Bihar 52 Views
2 Min Read

सुपौल, संवाददाता
सुपौल में बाढ़ और लगातार बारिश से तबाही का दौर शुरू हो गया है। किशनपुर प्रखंड स्थित थरबिटिया रेलवे स्टेशन जाने वाली दक्षिणी ढाला के निकट पुलिया का एप्रोच रविवार की शाम जलकुंभी और बारिश के पानी के दबाव में ध्वस्त हो गया। लगभग 15 फीट सड़क टूटने से 6 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया है। वहीं, स्टेशन के उत्तरी ढाला के पास भी पुलिया के एप्रोच में कटाव जारी है और उस पर भी खतरा मंडरा रहा है।
किशनपुर मुख्यालय से बेलही, पिरगंज, ठाढ़िधत्ता, मौजहा, दुबियाही, दिघीया होते हुए 57.20 कोसी बांध तक जाने वाली सड़क, थरबिटिया रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ढाला के पास स्थित पुलिया में जलकुंभी के जाम होने से क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार शाम पानी के दबाव में पुलिया के किनारे की करीब 15 फीट सड़क ध्वस्त हो गई। इससे स्थानीय लोगों का आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
इस बीच, कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है और अब तक जिले में लगभग 150 से अधिक घर नदी में कटकर विलीन हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
इधर, किशनपुर के सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि आपदा से हुई क्षति को लेकर प्रशासन सतर्क है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ध्वस्त एप्रोच की जल्द मरम्मत कर यातायात बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है। वह स्वयं 10 बजे तक घटनास्थल पर जाएंगी।

Share This Article