जमुई, संवाददाता
जमुई के गरही थाना पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सोनो प्रखंड में रोजगार सेवक पद पर कार्यरत पंकज साह के रूप में हुई है। उसके पास से एक लीटर देसी शराब भी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर जिलेभर में रविवार देर रात सघन गाड़ी जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गरही थाना क्षेत्र के चननवर इलाके में वाहन जांच के समय पंकज साहू पकड़ा गया। जांच में वह शराब के नशे में पाया गया।
गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पंकज साह ने स्वयं को चकाई प्रखंड में रोजगार सेवक बताया। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह सरकारी पद पर ही क्यों न हो। प्रशासन ने सरकारी पदों पर कार्यरत सभी कर्मियों को कानून का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है।
शराब के नशे में धुत रोजगार सेवक गिरफ्तार
