मुजफ्फरपुर की मेयर को दो EPIC नंबर मामले में DM का नोटिस, तेजस्वी यादव ने लगाया था आरोप..

By Aslam Abbas 337 Views Add a Comment
2 Min Read

भाजपा की नेत्री और मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी के दो ईपिक (EPIC) नंबर होने के आरोप पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने इस मामले में नोटिस जारी किया है। मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि निर्मला देवी के एक ही विधानसभा क्षेत्र से दो-दो EPIC नंबर हैं और दोनों में दर्ज उम्र भी अलग-अलग है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दोनों देवरों के पास भी दो-दो EPIC नंबर हैं।

तेजस्वी के आरोप के कुछ घंटों बाद ही जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस में संबंधित रिकॉर्ड और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है, ताकि सत्यापन किया जा सके। इस घटना से जिले की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष इसे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल मान रहा है, वहीं भाजपा की ओर से अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

बता दें कि वोटर लिस्ट का मुद्दा अभी गरमाया हुआ है। दिल्ली से लेकर पटना तक इसपर घमासान छिड़ा हुआ है। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के ईशारे पर काम करने का आरोप लगा रही है। विपक्ष के नेता लगातार बोल रहे हैं कि गरीब जनता के अधिकार को छीनने की साजिश हो रही है।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव ने उम्र पर उठाया सवाल, तो डिप्टी CM विजय सिन्हा दिखाने लगे सर्टिफिकेट, बोले-जंगलराज के युवराज की डिग्री..

Share This Article