बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर बनने का अच्छा मौका, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन

By Live Bihar 678 Views
2 Min Read

सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर आई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ऑफिसर स्केल 2 (Generalist Officer) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से स्टार्ट कर दी गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 अगस्त 2025 तय की गई है।

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, डुअल डिग्री प्रोग्राम उत्तीर्ण किया हो। ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग ने स्नातक 55 फीसदी अंकों से पास किया हो। सीए पास कर चुके अभ्यर्थी भी इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हैं। अभ्यर्थियों के पास पोस्ट क्वालिफिकेशन तीन साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर होगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…अब बिहार के लोगों को ही शिक्षक बनने का मौका

Share This Article