पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में दाखिला का आखिरी मौका, देर हुई तो फिर नहीं मिलेगा..

2 Min Read

बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालय में नई क्लास शुरु हो चुकी है। लेकिन जो छात्र लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए आखिरी मौका पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी दे रहा है। दरअसल पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) की ओर से एलएलबी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 को समाप्त हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 3-वर्षीय एलएलबी और 5-वर्षीय बीए एलएलबी दोनों कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। जो विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं ppup.ac.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी है कि जो उम्मीदवार आवेदन में किसी तरह की गलती सुधारना चाहते हैं, वे 19 अगस्त तक कर सकेंगे। इसके बाद 21 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का दाखिला 25 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

बीए एलएलबी (5-वर्षीय कोर्स) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर/+2 परीक्षा पास होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40% होने चाहिए।

वहीं एलएलबी (3-वर्षीय कोर्स) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। न्यूनतम अंक सामान्य वर्ग के लिए 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40% रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें…DU में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए मिड-एंट्री का मौका, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

Share This Article