भारतीय जीवन बीमा निगम ने युवाओं के लिए असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 841 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।
असिस्टेंट इंजीनियर (AE) – 81 पद और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट – 410 पद। असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट – 350 पद। AE पदों के लिए – AICTE मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन से BE/B.Tech (सिविल/इलेक्ट्रिकल) डिग्री। AAO स्पेशलिस्ट पदों के लिए – संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त डिग्री/योग्यता।
अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025, जबकी प्रीलिम्स परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 (संभावित), मेंस परीक्षा: 8 नवंबर 2025 (संभावित), न्यूनतम आयु: 21 वर्ष, अधिकतम आयु: 30-32 वर्ष (पदों के अनुसार), आयु की गणना: 1 अगस्त 2025 के आधार पर। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट। SC / ST / PwBD उम्मीदवार: ₹85 + ट्रांजेक्शन शुल्क + GST
अन्य सभी उम्मीदवार: ₹700 + ट्रांजेक्शन शुल्क + GST, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए। सरकारी नौकरी का यह मौका हाथ से न जाने दें।8 सितंबर 2025 तक ही आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें…बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर बनने का अच्छा मौका, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन