बिहार में वोटर अधिकार यात्रा आगे बढ़ते हुए आज घने बादल और झमाझम बारिश के बीच कटिहार की सड़कों पर कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम देखने को मिल रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी वोट अधिकार यात्रा के करवा के साथ यहां पहुंचे हैं। इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के कई बड़े नेता शामिल हैं।
वोटर अधिकार यात्रा का आगाज़ कुर्सेला शहीद चौक से हुआ और यह जिला में लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कदवा तक पहुंचेगी। कदवा में एक विशाल जनसभा आयोजित होने का कार्यक्रम तय है, जहां राहुल गांधी और अन्य नेता जनता को संबोधित करेंगे।
भारी बारिश के बावजूद यात्रा के प्रति महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह चरम पर है। सड़कों पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ नेताओं का स्वागत किया। यह यात्रा महागठबंधन के लिए न सिर्फ जनसंपर्क का बड़ा अवसर मानी जा रही है, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पूरी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा और जनसभा दोनों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कटिहार की यह यात्रा आगामी चुनावों में महागठबंधन की एकजुटता और रणनीति को दिखाने का महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें…राहुल गांधी ने नहीं किया भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, नाराजगी