झारखंड में निकली 3181 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और महिलाओं ​के लिए अच्छा मौका, जानिए..

2 Min Read

झारखंड में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लिए अच्छी खबर निकल कर आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य में 3181 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों प्रकार की वैकेंसी शामिल हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं, तो यह मौका आपके लिए बहुत खास हो सकता है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 3020 पद रेग्युलर यानी नियमित हैं, जबकि 161 पद बैकलॉग श्रेणी के तहत भरे जाएंगे। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 3020 पद रेग्युलर यानी नियमित हैं, जबकि 161 पद बैकलॉग श्रेणी के तहत भरे जाएंगे।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क सिर्फ 50 रुपये रखा गया है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख और सिलेबस से जुड़ी जानकारी आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इसीलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 5 हजार 200 रुपये से लेकर 20 हजार 200 रुपये प्रतिमाह की वेतनमान पर रखा जाएगा. इसके साथ ही ग्रेड पे और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें…पुलिस में 15,000+ पदों पर बंपर भर्ती, जानिए विभिन्न पदों के बारे में..

Share This Article