राहुल-तेजस्वी एक साथ पहुंचे सीतामढ़ी के जानकी मंदिर, देश और प्रदेश में अमन-चैन के लिए प्रार्थना की..

2 Min Read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी, राजेश राम सहित कई विपक्षी नेता मौजूद रहे। बता दें कि प्रदेश में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ये सभी लोग सीतामढ़ी पहुंचे हैं। 

तेजस्वी यादव ने जानकी मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की. मां की कृपा सबों पर अनवरत बरसती रहे तथा हमें अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध लड़ने की ताकत मिलती रहे, यही प्रार्थना है।

सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा, “जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. हर दिन यह प्रतिक्रिया बढ़ती जा रही है। यह पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत हो रही है जो कि आवश्यक भी है क्योंकि एसआईआर के जरिए 1.5-2 करोड़ लोगों के नाम काटने की साजिश की गई थी। 

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, “हमारी मांग है कि जिन लोगों के नाम गलत तरीके से (मतदाता सूची से) काटे गए हैं उनके नाम शामिल हों। जब चुनाव आएगा तो एक-एक वोट का सही इस्तेमाल करके इस सरकार पर चोट करने की आवश्यकता है। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को डबल धोखा दिया है और इस धोखेबाज सरकार को गद्दी से हटाना जरूरी है, बदलाव लाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें…बिहार में बदलाव का होने जा रहा चुनाव- दीपंकर भट्टाचार्य

Share This Article