महिलाओं ने खेली होली, गुलाल लगाकर दी बधाई शाहनवाज हुसैन बोले- सीएम महिला रोजगार योजना लागू करने वाला बिहार बना पहला राज्य

By Team Live Bihar 83 Views
2 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार आर्थिक सहायता के रूप में परिवार की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की राशि पहली किस्त के तौर पर देगी। इस घोषणा के बाद समस्तीपुर में महिलाओं ने होली खेली। बीजेपी उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम साहनी के नेतृत्व में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति मिली है। रोजगार शुरू करने के 6 महीने के बाद उसका आकलन करते हुए जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। सितंबर महीने में खाते में सीधी राशि मिलेगी। इससे महिलाओं को राहत मिलेगी। पूरे भारत में इस तरह की योजना कहीं लागू नहीं की गई थी।
यह पहला राज्य है, जहां महिलाओं के लिए अलग से विकास के लिए और राशि प्रदान की जा रही है। महिलाओं के कारोबार को विकसित करने के लिए है। बाजार भी विकसित किए जाएंगे। ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों की महिलाओं को रोजगार के लिए राशि प्रदान की जाएगी इसके लिए महिलाएं फॉर्म भरना शुरू कर दें।
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल-तेजस्वी के वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप शो बताया है। उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदार अपने समर्थकों को लेकर पहुंच रहे हैं। इसमें आम जनता कोई समर्थन नहीं है। उनका शो फ्लॉप हो चुका है।

Share This Article