संजय निरुपम ने मराठा आरक्षण पर दिया विवादित बयान, कहा- किसी दूसरे का हक मारकर..

By Aslam Abbas 108 Views Add a Comment
3 Min Read

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटील लंबे समय से मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं और हम उनके संघर्ष का सम्मान करते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि किसी दूसरे समाज का हक मारकर अपना हक मांगना लॉजिकल नहीं लगता है।

संजय निरुपम ने कहा कि मनोज जरांगे पाटील मराठा समाज को आरक्षण दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं। हमारे महाराष्ट्र के जो मराठा नौजवान हैं, उनको नौकरियों में ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, इसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं और सरकार भी वचनबद्ध है क्योंकि उस समाज में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है।

उन्होंने आगे कहा, ”हमारी सरकार ने लगभग 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन अब उनकी ऐसी जिद्द है कि आप ओबीसी के तहत ही मराठा समाज को आरक्षण दीजिए. इसका मतलब ओबीसी के हिस्से में मराठा समाज को आरक्षण देना है तो इसे ओबीसी समाज स्वीकार नहीं करेगा, तो किसी भी समाज का हक छीनकर अपना हक मांगना, मुझे लगता है कि ये बहुत लॉजिकल नहीं है।

शिवसेना प्रवक्ता ने ये भी कहा, ”मराठा समाज को जो आरक्षण मिला है वो मिलना चाहिए. इसके अतिरिक्त कोई और रास्ता ढूंढ़ा जा सकता है तो ढूंढ़ना चाहिए लेकिन किसी और समाज का हिस्सा मांगकर उसमें से आरक्षण लेना, मुझे लगता है कि यही सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. फिर भी इस बारे में महाराष्ट्र की सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ मिलकर राय बनाते हैं तो उस बारे में कोई फैसला किया जा सकता है।

संजय निरुपम ने ‘महाविकास अघाड़ी (MVA) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ”महाविकास अघाड़ी में शामिल जो पार्टियां हैं, वो इस पूरे प्रकरण में चुप्पी साधकर बैठी हैं। वो एक बार भी नहीं बोल रहे हैं कि जरांगे पाटील जी की जो मांग है, उसे कैसे पूरा करना चाहिए। वो सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में काम नहीं चलेगा। जरांगे पाटील का आंदोलन बिना वजह खराब हो जाएगा। मनोज जरांगे को भी तमाम राजनीतिक पार्टियों से अपील करनी चाहिए न कि सिर्फ सरकार और सरकार में बैठे लोगों से अपनी बात कहनी चाहिए।

ये भी पढ़ें…रेलवे की जमीन पर 46 साल से कब्जा,अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

Share This Article