पितृ पक्ष मेले में 5 चोर पकड़ाए

2 Min Read

गयाजी, संवाददाता
गया जी में पितृपक्ष मेले के दौरान विष्णुपद मंदिर परिसर में चोरी करने आए गिरोह को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए सभी चोर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बताया गया कि मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों के बीच अचानक ‘चोर-चोर’ का शोर मचा। मौके पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए 5 लोगों को दौड़ाकर दबोच लिया।
पकड़े गए सभी आरोपी सिर मुड़वा कर तीर्थ यात्री के वेश में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मन्दिर परिसर में घुसे थे। वे भीड़ में तीर्थयात्रियों के थैले व पर्स से रुपए पैसे चुराने की फिराक में जुटे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान और पुरुलिया के रहने वाले कुन्दन सिंह, देव कुमार, बनवारी सिंह, गोलू कुमार और घनश्याम सिंह के रूप में हुई। तलाशी में इनके पास से दो पर्स और 3680 रुपए नगद बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर भीड़-भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर चोरी करते हैं। यही नहीं आरोपियों ने बताया कि जहां भी धार्मिक मेला लगता है वे वहां वारदात को अंजाम देने के लिए निकल पड़ते हैं।
वे महिलाओं के पर्स, आभूषण और मोबाइल को निशाना बनाते हैं। पुलिस कहना है कि पितृपक्ष के अवसर पर भीड़ का फायदा उठाकर वे पुजारी व श्रद्धालुओं की जेब साफ करने की फिराक में थे। लेकिन तीर्थ यात्री की सतर्कता व पुलिस टीम की सक्रियता ने उनकी योजना को विफल कर दिया।

Share This Article